नई दिल्ली, अगस्त 2 -- भारतीय टीम के बल्लेबाज आकाशदीप ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन अर्धशकत लगाया। दूसरे दिन साई सुदर्शन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे आकाशदीप ने तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आकाशदीप 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने यशस्वी के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की। आकाशदीप 2011 के बाद पहले भारतीय नाइटवॉचमैन बन गए हैं, जिन्होंने 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। भारत के लिए 2000 के बाद से टेस्ट में बतौर नाइट वॉचमैन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है। अमित ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 84 रन बनाए थे। इस लिस्ट में आकाशदीप दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 66 रन बनाए...