नई दिल्ली, मई 23 -- अशोक लीलैंड ने शुक्रवार को अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने और डिविडेंड बांटने का ऐलान किया है। कंपनी 14 साल बाद अपने निवेशकों को फ्री शेयर (बोनस शेयर) बांट रही है। हिन्दुजा ग्रुप की कंपनी अशोक लीलैंड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की है। यानी, कंपनी 1 पर 1 शेयर फ्री देगी। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट अनाउंस नहीं की है। इससे पहले, अशोक लीलैंड ने साल 2011 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। 1246 करोड़ रुपये का मुनाफाअशोक लीलैंड का मुनाफा चौथी तिमाही में 38.4 पर्सेंट बढ़कर 1246 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 900 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 173 करोड़ रुपये के टैक्स क्रेडिट ने प्रॉफिटैबिलिटी को मजबूती दी है। अशोक लीलैंड का रेवेन्यू मार्च 2025 तिमाही में 5.7 पर्सेंट ब...