नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Bonus Share: 14 साल के बाद अशोक लेलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland) एक बार फिर से एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रहा है। कंपनी एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। कंपनी ने बोनस के लिए तय रिकॉर्ड डेट कल यानी 16 जुलाई को है।16 जुलाई को है रिकॉर्ड डेट एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 16 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। ऐसे में अगर बोनस शेयर का फायदा उठाना है तो आज निवेशकों को शेयर खरीदना होगा। यह भी पढ़ें- 8 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, स्टॉक का भाव 200 रुपये से कम इससे पहले कंपनी 2011 में एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब अशोक लेलैंड लिमिटेड ने एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया था। कंपनी नियमित अंतराल पर डिविडेंड देती आ रही है। आखिरी बार यह कंपनी 22 मई को ...