मथुरा, नवम्बर 30 -- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज 14 साल बाद अपने पैतृक गांव करहला पहुंचे। यहां साधु संत व ग्रामीणों ने झूलन बिहारी मंदिर में भव्य स्वागत किया। इस दौरान महंत के प्रवचन सुन साधु संत व ग्रामीण धन्य हो गए। नृत्य गोपाल दास महाराज के दर्शन के लिए साधु-संत और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शुक्रवार देर शाम अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में महती भूमिका निभाने वाले मणिराम दास छावनी के महंत अपने पैतृक गांव 14 वर्ष बाद पहुंचे। जहां उनके दर्शनों व स्वागत के लिए सैकड़ों साधु-संत व ग्रामीण उमड़ पड़े। लोगों ने अपने लाडले संत का भव्यता से भरपूर जोशीला स्वागत किया। रामकुमार दास महाराज ने कहा की सौभाग्य है, हमारे बीच परम् संत पधारे जो करहला गांव के निवासी हैं। वयोवृद्ध, ज्ञान बद्ध, प्रताप मह...