नई दिल्ली, अगस्त 24 -- बिहार के शिवहर के जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। ढाका बैरगनिया रोड में भगवानपुर गांव के समीप वर्ष 2011 में मछली व्यवसायी मो. सलीम की हुई हत्या मामले में ढाका पुलिस ने घटना के चौदह साल बाद दबोच लिया। शनिवार की संध्या उनकी गिरफ्तारी जिला पार्षद कार्यालय शिवहर से की गई। गिरफ्तार जिला परिषद अध्यक्ष श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के निवासी हैं। गिरफ्तारी डीएसपी उदय शंकर के नेतृत्व में की गई, जिसमें शिवहर डीएसपी सुशील कुमार, ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय, इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष, अनुसंधानकर्ता कुमारी मधुमालिनी, पुअनि रामाशंकर सहित पुलिस बल शामिल थे। इसकी पुष्टि सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने की है। मछली व्यवसायी ढाका थाना क्षेत्र के चैनपुर ढाका के निवासी थे। डीएसपी ने बताया कि इस...