नई दिल्ली, मई 21 -- राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर सीजन का अंत किया। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम ने 14 मैच खेलते हुए सिर्फ चार जीत हासिल किए और 10 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम बिना किसी परेशानी के आखिरी मैच जीतने में कामयाब हुई। मुकाबला खत्म होने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने एमएस धोनी के पैर छुए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राजस्थान रॉयल्स के मैच जीतने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और स्टाफ एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे, इस दौरान वैभव सूर्यवंशी अपने आदर्श एमएस धोनी से मिले। धोनी के सामने आते ही 14 ...