नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- आईपीएल के इतिहास के सबसे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना किया। राजस्थान रॉयल्स ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। 14 साल के वैभव आर्चर की कुछ गेंदों पर संघर्ष करते हुए नजर आए और कुछ बॉल पर बड़े शॉट खेलते हुए दिखे। राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से रविवार को जयपुर में होगा। वीडियो में जोफ्रा आर्चर काफी तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं। वैभव काफी हिम्मत दिखा रहे थे और तेज गेंदबाज के खिलाफ निडर होकर खेल रहे थे। वैभव ने अभी तक कोई आईपीएल मैच नहीं खेला है। वहीं आर्चर ने पांच मैचों में 35.40 की औसत से पांच विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/25 रहा है। पिछले साल मेगा नी...