नई दिल्ली, मई 23 -- राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद के मुजासा गांव में बुधवार रात रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में 14 साल के किशोर ने अपनी 70 वर्षीय दादी का मुंह तकिया और हाथ से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह उसी कमरे में रात भर सोया, फिर सुबह उठकर नहा धोकर तैयार हुआ और स्कूल चला गया। दोपहर में वृद्धा का फोन न रिसीव होने पर आलमबाग में रहने वाली उनकी बेटी ने पड़ोसी को घर भेजा तो मौत की जानकारी हुई। स्कूल से लौटे पौत्र से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार की। वृद्धा अपने पौत्र के साथ रह रही थी। 10 साल पहले उसके बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद बहू छोड़कर चली गई थी। पौत्र साथ में रह रहा था। वह कक्षा आठ का छात्र था। डेढ़ हफ्ते पहले वह वृद्धा के देवर के घर चला गया था। बुधवार रात करीब नौ बजे लौटा। उसने दादी से स्कूल की फीस म...