छपरौली (बागपत), अगस्त 17 -- बागपत में छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के मदरसे में पढ़ने वाली 14 साल की लड़की ने मोबाइल फोन रखने पर मुफ्ती द्वारा की गई पिटाई का बदला लेने के लिए उसके 11 माह के बेटे को दीवान (बेड) में बंद कर दिया। दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। सीसीटीवी से मामले का खुलासा हुआ तो सभी चौंक गए। पुलिस ने किशोरी को हिरासत में ले लिया है। टांडा गांव स्थित एक मदरसे में करीब एक हफ्ते पहले मुफ्ती ने मोबाइल रखने और सबक याद न करने पर एक किशोरी की पिटाई कर दी थी। पिटाई से किशोरी इस कदर गुस्से में आ गई कि शनिवार को मौका पाकर उसने मुफ्ती द्वारा रिश्तेदार शहजाद से गोद लिये गए 11 माह के बेटे तलहा को उठाकर मुफ्ती के कमरे में रखे दीवान में बंद कर दिया। लोगों ने मासूम को खोजना शुरू किया लेकिन कह...