संवाददाता, सितम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश के मेरठ में रेप पीड़िता 14 साल की किशोरी ने बेटी को जन्म दिया है। फिलहाल नवजात को पुलिस-प्रशासन ने मेरठ के एक अनाथालय में रखवाया है। दूसरी ओर, बच्ची और उसकी मां का डीएनए सैंपल लिया गया है। आरोपी का डीएनए सैंपल जांच के लिए जेल में ही कराया गया है। आरोपी ने करीब 5 माह तक किशोरी को धमकाकर यौन शोषण किया और लगातार रेप करता रहा। इसी दौरान किशोरी गर्भवती हो गई थी। घरवालों को जब तक इस बारे में पता चला तब तक काफी देर हो चुकी थी। नाबालिग के मां बनने की इस घटना से हर कोई दंग है। लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। किशोरी के साथ पड़ोस के ही युवक ने पांच महीने तक लगातार यौन शोषण किया था। किशोरी की उम्र उस समय 13 साल थी। बच्ची के गर्भवती होने की जानकारी उस समय मिली, जब तबीयत खराब होने पर परिजन डॉक्ट...