विकासनगर, नवम्बर 16 -- विकासनगर और सहसपुर ब्लॉक में इन दिनों सहकारिता चुनाव का माहौल गरमाया हुआ है। हालांकि, यहां अधिकांश संचालक निर्विरोध चुन लिए गए हैं, लेकिन शेष पदों के लिए प्रत्याशी घर-घर जाकर अपने चुनाव चिह्न का प्रचार कर रहे हैं। दोनों ही ब्लॉक की 14 सहकारी समितियों के लिए सौ संचालकों के पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। प्रदेश में सहकारिता चुनाव की प्रक्रिया बीती फरवरी में शुरू हुई थी। तब मतदान के दिन अंतिम समय में चुनाव प्रक्रिया पर रोक लग गई थी। हालांकि, तब के निर्विरोध चुने गए प्रत्याशियों का निर्वाचन वैध माना गया है। अब दोबारा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद 19 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। इसके लिए नमांकन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। नामांकन के दौरान विकासनगर, सहसपुर में 17 संचालक निर्विरोध चुन लिए गए, जबकि बी...