सीवान, मार्च 22 -- हसनपुरा। प्रखंड व नपंचायत मिलाकर कुल 14 संकुल केंद्रों पर वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा कॉपी की जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। जहां प्रत्येक स्कूलों पर 20 से 22 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति करते हुए कॉपी की जांच संकुल केंद्र के प्रभारी हेडमास्टर के नेतृत्व में किया जा रहा है। इन संकुल केंद्रों में उच्च माध्यमिक विद्यालय गायघाट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसंतपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुरकोटवा, उच्च माध्यमिक विद्यालय अरंडा, उच्च माध्यमिक विद्यालय हसनपुरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय रजनपुरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय शेखपुरा, चंद्रवदन उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज धनवती, सहुली पब्लिक हाई स्कूल सहुली, उच्च माध्यमिक विद्यालय विश्वंभरपुर, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय लहेजी, उच्च माध्यमिक विद्यालय तेलकथु, उच्च माध्यमिक विद्यालय पकड़ी, उच्च माध...