रामपुर, सितम्बर 19 -- बीएसए को निरीक्षण में विद्यालयों में अनियमित्ताएं, लापरवाही वरतने और गैरहाजिर मिलने पर बीएसए ने 14 शिक्षकों को नोटिस जारी करने के बाद अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसए कल्पना देवी ने गुरूवार को विकास खंड स्वार के विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई विद्यालयों में गंदगी मध्यान्ह् भोजन मैन्यू के अनुसार न बनने, छात्र छात्राओं का शैक्षिक स्तर संतोषजनक न पाए जाने, विद्यालयों में उपलब्ध एमडीएम पंजिका कार्मिक उपस्थिति पंजिका एवं छात्र छात्राएं पंजिका इत्यादि को प्रमाणित एवं पूर्ण न करने और बच्चों की कार्य पुस्तिकाएं लम्बे समय से चेक न करने के मामले में, शैक्षणिक कार्यो में रूचि न लेने एवं अपने पदों का निर्वहन न करने के मामले में प्राथमिक विद्यालय धनोरा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुज कुमार और सुशील क...