पाकुड़, दिसम्बर 12 -- 14 व 15 को होगी छात्रों की दक्षता परीक्षा पाकुड़, प्रतिनिधि। जिले में नियमित परीक्षा से छुटे हुए कक्षा10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों की दक्षता परीक्षा होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति ने जानकारी देते हुए बताया कि वैसे छात्र-छात्र जो नियमित रूप से विद्यालय में आयोजित होने वाले सभी प्रकार की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं अथवा विद्यालय में उनकी उपस्थिति कम है को दक्षता जांच परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु सभी विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है। दक्षता परीक्षा केकेएम महाविद्यालय में 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। 14 दिसंबर रविवार को सोशल साइंस सुबह 9:45 से लेकर 12:30 बजे तक पहली पाली और दूसरी पाली में संस्कृत उर्दू बांग्ला संथाली साइंस 1:00 बजे से लेकर 3:45 तक होगा। 15 दिसंबर सोमव...