हाजीपुर, सितम्बर 15 -- चेहराकलां,संसू। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार राज्य के 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के आह्वान पर चेहराकलां के सभी 102 एंबुलेंस कर्मी 14 वें दिन रविवार तक भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहे। हड़ताली एंबुलेंस कर्मियों में विद्यानंदन सिंह, सुशील कुमार पासवान,अमीर राय, रामबाबू राय, दीपक ठाकुर, जितेंद्र कुमार, रजनीकांत सहित अन्य ने बताया कि एंबुलेंस संचालक संस्था जेन प्लस प्राइवेट लिमिटेड श्रम अधिनियम के तहत तय नियमों का पालन नहीं कर रही है। कर्मचारियों को समय पर वेतन पे-स्लिप एवं अतिरिक्त काम का भुगतान नहीं दिया जा रहा है। वाहन खराब होने पर मरम्मती कार्य में लापरवाही बरती जाती है और उस अवधि का वेतन भी चालक व इएमटी से काट लिया जाता है। मांगे पूरी होने तक हड़ताल पर डटे रहेंगे। हड़ताल के कारण गंभीर मरीजों को आपातकालीन सेवा में...