रांची, मई 18 -- खलारी, संवाददाता। चतरा जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित 14वीं चतरा जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को भी कोयलांचल के एथलेटिक्स खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इस प्रतियोगिता में लंबी कूद, गोला प्रक्षेपण और भाला प्रक्षेपण का इवेंट हुआ। इसमें बालक वर्ग गोला प्रक्षेपण में प्रथम प्रभात कुमार भगत, द्वितीय रंजन टाना भगत और तृतीय स्थान दिलीप टाना भगत, जबकि बालिका वर्ग गोला प्रक्षेपण में प्रथम अलका रानी कुजूर, द्वितीय ममता कुमारी और तृतीय स्थान उर्वशी कुमारी ने प्राप्त किया। बालक वर्ग भाला प्रक्षेपण में प्रथम रंजन टाना भगत, द्धितीय अनमोल टाना भगत और तृतीय स्थान अनिकेत टाना भगत, बालक वर्ग लंबी कूद में प्रथम ओम उरांव, द्धितीय अरमान कुजूर और तृतीय स्थान दिलीप टाना भगत, बालिका वर्ग लंबी कूद में प्रथम पूजा...