पटना, सितम्बर 16 -- पटना जिले के कुल 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 49 उड़न दस्ता का गठन किया गया है। वहीं, तीन पालियों में 61 प्वाइंट पर 183 स्टैटिक सर्विलांस टीम, 42 वीडियो सर्विलांस टीम तथा 42 वीडियो व्यूईंग टीम गठित की गई है। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि बिहार चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग के मापदंडों के अनुसार इनका गठन किया गया है। इन सभी पदाधिकारियों को 19 सितंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मास्टर ट्रेनर चुनावी खर्च की निगरानी, आचार संहिता, सी-विजिल एप सहित कई मुद्दों पर प्रशिक्षण देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...