रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्य पदों के उपनिर्वाचन के तहत रविवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए। इसके बाद अब केवल 14 वार्डों में 20 नवंबर को मतदान होगा। नामांकन वापसी के उपरांत इन वार्डों के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए। बीडीओ असित आनंद ने बताया कि 107 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जबकि 16 वार्ड रिक्त रह गए हैं। उन्होंने बताया कि 13-14 नवंबर को कुल 187 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। शनिवार को हुई जांच में 39 नामांकन पत्र निरस्त किए गए। रविवार को 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस लिए। अब केवल 14 वार्डों में चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...