प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 27 -- पट्टी। 14 वर्ष से फरार दुष्कर्म के आरोपी को पट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी को राजस्थान पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया है। वांछित सुनील कुमार रजक निवासी समोगरा पट्टी को राजस्थान के थाना सागवाडा जनपद डूंगरपुर राजस्थान पुलिस के सहयोग से ए ब्लाक, पुनर्वास कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2011 में दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। तब से वह फरार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...