मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- हरसिद्धि। शादी के 14 वर्ष बाद बारमसवा गांव की बहू रंजना बीपीएससी कम्प्लीट कर शक्षिकिा बनकर मिशाल कायम किया है। रंजना कुमारी बारमसवा गांव के बाला सिंह की पतोहू व धर्मेंद्र कुमार की पत्नी हैं। रंजना के शक्षिकिा बनने पर पति धर्मेंद्र गांव में मिठाईया बांटकर ख़ुशी मना रहे हैं। बताया जाता हैं कि चकिया के अहिमन छपरा गांव के ध्रुपदेव ठाकुर क़ी पुत्री रंजना क़ी शादी 2011 में बारमसवा के बाला सिंह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार से हुई। रंजना ने बताया कि शादी के बाद उसे अपने बूढ़े सास ससुर के सेवा करने के साथ साथ पूरी घर की गृहस्थी संभालते हुए पढ़ाई जारी रखी। उसके पढ़ाई में ससुर बाला सिंह व पति धर्मेंद्र ने पूरा साथ दिया। ससुराल वाले उसे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे रहने का हर समय सलाह देते रहे। इस बीच उसे पुत्र आरव व पुत्री दृष्...