हापुड़, फरवरी 17 -- नगर के मोहल्ला गढ़ी में रविवार को साप्ताहिक श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संस्था हर रविवार को साप्ताहिक पाठ का आयोजन करती है। कथा व्यास रामकेश सिंह ने कहा कि श्रीराम के श्रृंगवेरपुर पहुंचने पर निषाद राज गुह भगवान राम के दर्शन के लिए आए और अपने घर चलने के लिए कहा तब श्री राम ने कहा कि हम माता पिता की आज्ञा मानकर 14 वर्ष के लिए वनवास को आए है। हमें नगर, घर आदि से विरक्त रहना है। इस मौके पर अध्यक्ष सुधीर गोयल, सुमन कंसल, सीता राम, रामनिवास शर्मा, जगदीश भारद्वाज, राजेन्द्र मित्तल, कृष्ण कुमार शर्मा, रवि जिन्दल, परमात्मा शरण, कृष्ण जिंदल, हीरा लाल, महेंद्र कुमार, सोनू सिंह, विनोद कंसल आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...