बहराइच, अगस्त 5 -- तेजवापुर , संवाददाता। मंगलवार को डिहवा कला गांव में 14 साल के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। दरअसल संतोष कुमार अपने पुत्र पियूष कुमार(14) पुत्र को मृत अवस्था में सीएचसी फखरपुर इलाज के लिए लेकर आये। पुलिस को सूचना दी गई। उप निरीक्षक ध्रुव नारायण सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फखरपुर पहुंचे। जहां पर परिजन द्वारा बताया गया कि लड़का छत पर बैठा था। अचानक छत से उतरकर घर के अंदर जाकर कमरे में लगे पंखे की कुंडी में दुपट्टा से बांधकर फांसी लगा ली। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा आनन फानन में लड़के को फांसी के फंदे से उतार कर इलाज के लिए फखरपुर अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बौंडी थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मौर्या ने बताया कि परिजनों की उपस्थिति में नियमानुस...