देवरिया, नवम्बर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका के साथ एक अधेड़ की शादी कराने की तैयारी चल रही थी। हालांकि बालिका व उसकी सहेलियों के हंगामे के बाद यह शादी रुक गई। हंगामे के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम बालिका की मां को हिरासत में ले लिया। बालिका का आरोप है कि शादी के लिए मां ने रुपया लिया था और वह अधेड़ इटावा जनपद का रहने वाला था। देर शाम तक पुलिस पूछताछ कर रही थी। भटनी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका के परिजन शहर के एक मोहल्ले में मकान बनवा कर रहते हैं। पिता मजदूरी करता है। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए बालिका केवल कक्षा चार तक पढ़ पाई है। बालिका का आरोप है कि उसकी मां ने भटनी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के जरिये उसकी शादी एक अधेड़ से तय कर दी।...