संभल, जून 18 -- 28 सितंबर 2011 को अस्तित्व में आए जनपद को लेकर एक बड़ा सवाल अब भी अनुत्तरित है, आखिर कब मिलेगा संभल को उसका स्थायी जिला मुख्यालय? जनपद सृजन को जहां 14 वर्ष पूरे हो रहे हैं, वहीं अब तक जिला प्रशासन का संचालन बहजोई से अस्थायी रूप से किया जा रहा है। जबकि जनपद मुख्यालय को लेकर स्थानीय स्तर पर वर्षों से चल रही खींचतान थमने का नाम नहीं ले रही। संभल हिंसा के बाद जब शासन की हाई पॉवर कमेटी ने निरीक्षण किया तो मुख्यालय संभल में स्थापित होने की बात को बल मिला। जिला प्रशासन ने मुख्यालय निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कराने को कई बार शासन को पत्र भेजे हैं लेकिन अभी कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है। 2012 में सपा सरकार द्वारा जिले का नाम बदलकर संभल करने के बाद यह माना गया था कि मुख्यालय भी उसी ऐतिहासिक शहर में स्थापित होगा, जिसके नाम पर जिला ब...