मोतिहारी, जुलाई 10 -- पताही । पताही थाना क्षेत्र के एक कांड में वांछित 14 वर्षो से फरार चल रहे नक्सली बैद्यनाथ पासवान को पताही पुलिस ने छापेमारी कर फेनहारा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली पर पताही थाना में वर्ष 2011 में एक मामला दर्ज है जिसमे आर्म्स एक्ट, देशद्रोह, रंगदारी व नक्सली गतिविधि में शामिल होने का आरोप है। साथ ही पुलिस अन्य थानो में दर्ज मामले की जांच कर रही है। पकड़ीदयाल डीएसपी सह एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने पताही थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर पताही थाना में वर्ष 2011 में मामला दर्ज है तबसे वह फरार चल रहा था। गिरफ्तार नक्सली मूल रूप से शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के चमनिया गांव का निवासी है। मंगलवार को तकनीकी टीम से सूचना मिली थी कि नक्सली बैद्यनाथ फेनहारा थाना क्षेत्र ...