मुंगेर, जून 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। घोषी टोला निवासी अनीता सहाय, जो वर्ष- 2021 में प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुई थीं, उन्हें करीब 14 वर्षों से लंबित वेतन अंतर का भुगतान नहीं मिल पाने के कारण वे अत्यंत परेशान थीं। उन्होंने अंततः बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के तहत जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय, मुंगेर में अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनोज कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुंगेर को नोटिस जारी किया। सुनवाई के दौरान अनीता सहाय ने बताया कि, उन्हें 1 जनवरी 2009 से संशोधित लेवल-9 (53,100-1,67,100 रुपया) वेतनमान का लाभ मिलना था, लेकिन 1 जनवरी 2009 से से 30 जून 2021 तक का बकाया वेतन अभी तक नहीं मिला था, जबकि अन्य सेवानिवृत्त शिक्षकों को यह लाभ म...