संवाददाता, जून 26 -- गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के बिलारी गांव में रविवार की देर रात राजेंद्र यादव (उम्र 65 वर्ष) की हत्या उनके ही मझले बेटे धर्मेंद्र यादव ने की थी। बुधवार को गिरफ्तार आरोपित बेटे की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर ली। उसने घर में ही खून लगी कुल्हाड़ी को छिपाया था। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पिता उसके बेरोजगारी को लेकर ताना मारते थे और बार-बार बाहर जाकर नौकरी करने का दबाव बना रहे थे। जबकि पत्नी की तबीयत खराब थी। वहीं, इस हत्याकांड के खुलासे से केस में आरोपित बनाए गए 14 लोगों के माथे से हत्या का कलंक भी हट गया। पुलिस लाइंस में बुधवार को एसएसपी राजकरन नय्यर व एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि 15 जून की रात में राजेंद्र यादव की ...