गोपालगंज, दिसम्बर 10 -- भोरे। स्थानीय थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 14 लीटर शराब और दो बाइक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।बुधवार को तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। पहली कार्रवाई भोपतपुरा पुल के पास की गई, जहां से एक तस्कर को नौ लीटर शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर थाने के हाता टोला सिसई क के सलाउद्दीन अंसारी है। जबकि, फरार तस्कर उसी गांव का राजेश भगत है । दूसरी कार्रवाई विश्रामपुर तीन मुहानी के पास की गई। जहां पुलिस ने पांच लीटर शराब व बाइक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में भगवानपुर गांव का रामसागर राजभर और प्रिंस राजभर है। ------ मारपीट में तीन माह बाद दर्ज कराई गई प्राथमिकी भोरे। स्थानीय थाने के हुस्सेपुर टोला राजपुर गांव में धान कुटव...