लखीसराय, जुलाई 5 -- कजरा। पीरी बाजार पुलिस ने 14 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया है। मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना के विषय में जानकारी देते हुए पीरी बाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि एएसआई कुमारी नेहा को गुप्त सूचना मिली कि अभयपुर मसुदन मुसहरी से सटे झाड़ी में एक गैलन में महुआ शराब पड़ा हुआ है। पुलिस एएसआई नेहा की अगुवाई में उक्त स्थल पर पहुंचकर शराब से भरे गैलन को जप्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...