छपरा, जुलाई 16 -- एकमा । एकमा नगर पंचायत के वार्ड संख्या 19 स्थित हेकाम गांव में 14 लाख 6 हजार रुपए की लागत से बनने वाली नवनिर्मित नली का शिलान्यास व उद्घाटन मुख्य पार्षद श्वेता रानी ने विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर नारियल फोड़ का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों की मांग को पूरा करते हुए नाले निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों को नली का निर्माण हो जाने से जलजमाव से लोगों को मुक्ति ओर आवागमन होगा। मौके पर वार्ड पार्षद आशा देवी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दीपक राज, वार्ड प्रतिनिधि संजय सिंह, वार्ड पार्षद मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...