बांदा, नवम्बर 3 -- बांदा, संवाददाता। बिजली विभाग के उप खंड कार्यालय बबेरू में 14 लाख के गबन में अधीक्षण अभियंता ने निलंबित किए गए टीजी-2 कर्मचारी से रिकवरी के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जून व जुलाई में उपभोक्ताओं से बिल की वसूली की गई, लेकिन पैसा डिवीजन में नहीं जमा किया गया। तत्कालीन एक्सईएन व एकाउंटेंट ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया और न ही उस समय कर्मचारी से जानकारी ली। दोनों को कारण बताओ नोटिस दी गई है। उप खंड कार्यालय बबेरू में काउंटर पर बिल जमा करने की जिम्मेदारी टीजी-2 कर्मचारी घनश्याम को दी गई थी, जो नियम विरुद्ध है। अधिकारियों के मुताबिक काउंटर में पूरे दिन बिल जमा करने के बाद जिला मुख्यालय स्थित डिवीजन कार्यालय में कैश जमा करने का नियम है। लेकिन कर्मचारी घनश्याम ने डिवीजन कार्यालय में जमा करने के बजाय, वसूले गए बिल के 14 ला...