अमरोहा, नवम्बर 24 -- जोया, संवाददाता। 14 लाख के गबन में आरोपी स्टोर मैनेजर के भाई ने रेडीमेड कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी पक्ष पूर्व में हुए लिखित समझौते से पलट गया। सिर्फ 1.50 लाख रुपये अदा कर बाकी पैसे लौटाने से साफ़ इनकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव हरियाना निवासी मोहम्मद कलीम रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करते हैं। एफआईआर के मुताबिक उनका बदायूं स्थित सिटी मॉल में पंचानन नाम से रेडीमेड कपड़ों का स्टोर है। उन्होंने अपने स्टोर पर पुनित चौधरी निवासी ग्राम बेरमपुर थाना छजलैट जिला मुरादाबाद को स्टोर मैनेजर नियुक्त किया था। आरोप है कि कार्यकाल के दौरान पुनित ने गलत तरीके से काउंटर से 14 लाख रुपये कम कर दिए। जिसकी जानकारी बाद में ऑडिट के दौरान हुई।...