मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- कुढ़नी के तुर्की बाजार स्थित आभूषण दुकान में हुए डकैती कांड में बिहार एसटीएफ ने समस्तीपुर में छापेमारी कर एक लुटेरा को गिरफ्तार किया है। 14 लाख के सोना व चांदी के आभूषण की लूट मामले में चिह्नित हुए समस्तीपुर के विद्यापति थाना के गोपालपुर गांव निवासी संभव कुमार को दबोचा गया है। जानकारी के अनुसार, बिहार एसटीएफ को उसकी लोकेशन मिली थी। इसके बाद समस्तीपुर पुलिस व सीएपीएफ की टीम के साथ गोपालपुर में घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। बिहार एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तार लुटेरे से तुर्की पुलिस ने भी पूछताछ की है। शातिर संभव ने लूट में शामिल अपने छह अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ अपने स्तर से कार्रवाई में जुटी है। तुर्की स्थित आभूषण दुकान सुहागन ज्वेलर्स में बीते दो मई को दोपहर 2.53 बजे दो...