गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय बाजार स्थित दी गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की शाखा परिसर में बुधवार को ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक से जुड़े 14 लघु व्यवसायियों के बीच सूक्ष्म ऋण का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक से जुड़े ग्राहकों एवं लघु व्यवसायियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं, ऋण सुविधाओं तथा आर्थिक सशक्तिकरण के अवसरों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष महेश राय ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक क्षेत्र के किसानों, पशुपालकों और छोटे व्यापारियों के आर्थिक विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। बैंक का लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाते हुए आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करना है। शाखा प्रबंधक ल...