नई दिल्ली, जुलाई 2 -- संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयरों ने बाजार में उतरते ही ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से जुड़े सारे अनुमानों को ध्वस्त कर दिया है। संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर 34.27 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 110.10 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए हैं। वहीं, NSE पर कंपनी के शेयर 34.15 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर बुधवार सुबह 14 रुपये (17 पर्सेंट) के प्रीमियम पर ग्रे मार्केट में ट्रेड कर रहे थे। आईपीओ में संभव स्टील ट्यूब्स के शेयरों का दाम 82 रुपये था। लिस्टिंग के बाद लुढ़क गए कंपनी के शेयरबाजार में शानदार लिस्टिंग के ठीक बाद संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर लुढ़क गए हैं। संभव स्टील ट्यूब्स के शेयर NSE में इंट्राडे के दौरान 12 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 96.25 रुपये पर पह...