गोपालगंज, नवम्बर 20 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले में धान खरीद शुरू हो गई है। इसके साथ ही राइस मिलिंग की अनुमति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार जिले के 14 राइस मिल संचालकों ने चावल कुटाई के लिए आवेदन पेश किया है। इनमें 9 अरवा और 5 उसना राइस मिल संचालक शामिल हैं। मिल मालिकों का कहना है कि यदि अनुमति समय पर जारी हो जाती है तो वे धान से चावल तैयार करने की प्रक्रिया को तय समय पर शुरू कर सकेंगे। विभाग के मुताबिक सभी आवेदनों की तकनीकी और दस्तावेजी जांच तेजी से की जा रही है। विभागीय टीमों द्वारा मिलों का निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। जिसमें मशीनों की क्षमता, बिजली व्यवस्था, सुरक्षा मानक, भंडारण सुविधा और पिछले वर्षों के रिकॉर्ड की समीक्षा शामिल है। राइस मिल संचालकों का कहना है कि धान खरीद के साथ मिलिंग कार्य का तालमेल अत्यंत महत...