मुंगेर, अगस्त 18 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि भागलपुर से जमालपुर स्टेशन तक विस्तारीकरण के बाद दूसरे दिन ट्रेन नंबर 22310 डाउन जमालपुर हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को अपने निर्धारित समय दोपहर 3.30 बजे रवाना हुई। इससे पूर्व ट्रेन की नई रैक जमालपुर दोपहर 2.09 बजे ही पहुंच गयी थी। तथा यहां साफ सफाई सहित मेंटनेंस कार्य किया गया। जमालपुर स्टेशन से करीब 14 यात्रियों को लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चालक अनुप कुमार, सहायक चालक सुबोध कुमार और गार्ड बीके शर्मा हावड़ा के लिए प्लेटफार्म संख्या दो से रवाना हुए। इससे पूर्व जमालपुर एसएस संजय कुमार अपनी टीम के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निरीक्षण किया, तथा लग्जरी सीट, साफ सफाई, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य की बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन की यह वंदे भारत एक्सप्रेस पहली ल...