उन्नाव, दिसम्बर 13 -- उन्नाव। तीन फीडर से जुड़े इलाकों में रविवार यानी आज छह घंटे आपूर्ति बाधित रहेगी। 33/11 केवी मगरवारा उपकेंद्र से जुड़े नेहरू बाग फीडर, मगरवारा औधोगिक, गायत्री नगर फीडर के उपभोक्ताओ को परेशानी होगी। एक्सईएन ने बताया कि नेहरू बाग गेट नम्बर-2 के निकट स्थापित 400 केवीए क्षमता के वितरण परिवर्तक पर अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। यह कार्य सुबह 11 बजे से पांच बजे तक चलेगा। इस दौरान मसवासी, सहजनी, गलगलहा, रहमत नगर, आरपी नगर, गजियाखेडा, दर्शन खेड़ा, ठाकुर खेड़ा, निर्मल नगर व सरैया की आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...