लातेहार, नवम्बर 16 -- चंदवा, प्रतिनिधि। झारखंड खनिज वितरण निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) द्वारा संचालित सिकनी कोलियरी को तत्काल चालू करने की मांग को लेकर रविवार को झारखंड खनिज मजदूर संघ ने प्रबंध निदेशक के नाम खान अभिकर्ता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संघ ने प्रबंधन को कोलियरी को पुनः शुरू करने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। 15 दिनों के अंदर कोलियरी सुचारू नहीं होने की स्थिति चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र यादव ने बताया कि सिकनी कोलियरी पिछले 14 माह से बंद है, जिसके कारण प्रबंधन से जुड़े सैकड़ों मजदूरों, डीओ होल्डर्स, ट्रक मालिकों, चालकों तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। काम बंद होने के कारण बड़ी संख्या में लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं। एक सप्ताह...