धनबाद, नवम्बर 26 -- भौंरा, प्रतिनिधि। बिरसा पुल के एक पिलर का बेस टूटने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। कई नेताओं ने मामले को गंभीर बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ ही राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बोकारो के चंदनकियारी के पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री सह राज्य के पूर्व विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि बिरसा पुल चंदनकियारीवासियों के लिए लाइफ लाइन है। करोड़ों रुपये के खर्च से अभी हाल ही के दिनों में इसकी मरम्मती कराई गई थी। लेकिन मात्र 14 माह के अंदर ही पुल के एक पिलर का बेस टूट जाना यह भ्रष्टाचार का एक उदाहरण मात्र है। सरकार के प्रायः सभी विभागों में कमोबेश यही देखने को मिलता है। सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि पुल के पिलर का बेस टूट जाना बड़ा ही गंभीर मामला है। पुल की मरम्मत में अगर संवेदक द्वारा ल...