समीर उपाध्याय ज्योतिर्विद, फरवरी 18 -- 12 फरवरी, 2025 को रात्रि 10.03 बजे सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। यहां शनि पहले ही विराजमान हैं। ऐसे में सूर्य-शनि की युति कुंभ राशि में बनी है। यह युति 14 मार्च तक रहेगी और उसके बाद सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान 28 फरवरी, 2025 को 06.36 सायं पर शनि अस्त हो जाएंगे। कुंभ राशि में सूर्य-शनि युति का सभी 12 राशियों पर प्रभाव होगा। कुछ राशियों के लिए यह अच्छा और कुछ राशियों के लिए परेशानी वाला रहेगा। बड़ेबदलाव की कारक इस युति का जानें किन राशियों पर पड़ने वाला है खास प्रभाव मेष वालों के लिए तरक्की होगी। मनोवांछित कार्य में सफलता। पुराने मित्रों का सहयोग। नई जिम्मेदारी मिलेगी। वृष रुके काम बनेंगे। चल-अचल संपत्ति की खरीद-बिक्री होगी। तरक्की होने के संकेत हैं। नए कार्य में सलंग्नता बढ़ेग...