बागेश्वर, नवम्बर 28 -- अपनी लंबित मांगों को लेकर अल्मोड़ा मैग्नेसाइट फैक्ट्री के कर्मचारियों का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को अमली जामा नहीं पहनाया जाता तब तक वह चुप नहीं रहेंगे। वक्ताओं ने फैक्ट्री प्रबंधन पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया है। कलक्ट्रेट में दूसरे दिन कार्मिक अनशन पर बाद दीवान जनौटी, प्रेम सिंह जनौटी, राकेश कुमार तथा अशोक कुमार बैठे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि वह अपनी समस्या को लेकर आवाज बुलंद कर चुके हैं, लेकिन कोई हल फैक्ट्री प्रबंधन ने नहीं निकाला है। जिलाधिकारी भी उनकी समस्या नहीं सुलझा पा रहे हैं। 14 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। इससे उनकी आर्थिक स्थित खराब गई है। उन्होंने कर्मचारियों को सरकारी विभागों में समायोजित करने की मांग भी की है, लेकिन इस ओर ...