नई दिल्ली, जनवरी 29 -- अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान लय में नहीं दिखे। शमी से उम्मीद से ज्यादा महंगे रहे और प्रमुख गेंदबाज होने के बावजूद अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं डाल सके। मोहम्मद शमी ने नवंबर 2023 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ करीब 14 महीने बाद उनकी भारतीय प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। हालांकि कमबैक पर शमी पुराने अंदाज में नहीं दिखे। भारतीय टीम में लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई। तीसरे मैच से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले शमी ने कुछ महीने से काफी घरेलू क्रिकेट खेला है और अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला है। शमी मैच के दौरान भारत के विके...