मेरठ, नवम्बर 5 -- 14 महीने के बाद अब किला रोड स्थित गावड़ी में कूड़ा निस्तारण के लिए एनटीपीसी प्री-प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए तैयार हो गई है। अन्य सुविधाएं नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी। मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि जल्द ही प्लांट निर्माण शुरू हो जाएगा। नगर निगम और एनटीपीसी के बीच 14 महीने पूर्व सितंबर-2024 में कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर सहमति हुई थी। दो महीने की कवायद के बाद नौ अक्तूबर-2024 को गावड़ी में प्लांट को लेकर भूमि पूजन किया गया। घोषणा की कि 18 महीने में अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण प्लांट तैयार हो जाएगा। 24 महीने में कूड़ा निस्तारण हो सकेगा। एनटीपीसी की ओर से अभी तक प्लांट निर्माण की कार्रवाई कागजों में ही हुई है। मंगलवार को एनटीपीसी के अधिकारियों ने मेयर हरिकांत अहलूवालिया और निगम अधिकारियों के साथ मौका-मुआयना ...