बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- बुलंदशहर। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अब बुधवार को 14 बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही नोटिस जारी किया गया है। प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने बताया कि हरि एन्क्लेव क्षेत्र में धर्म एन्क्लेव के निकट सचिन राणा द्वारा करीब सात बीघा और चांदपुर रोड स्थित उदय नगर में धर्म सिंह लोधी द्वारा करीब 6.5 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माण को ध्वस्त किया गया है। प्राधिकरण से बिना मानचित्र स्वीकृति के कॉलोनी विकसित की जा रही थी। बुधवार को प्रवर्तन दल टीम ने पुलिस बल के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है। ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान ऐई, जेई समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...