नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को कई फिल्मों में बतौर लीड और सपोर्टिंग किरदारों में देखा गया होगा। एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ एकाध फिल्मों में भी काम किया है। करियर में सफलता देखने वाली कश्मीरा शाह के लिए मां बनने का सफर मुश्किल था। कश्मीरा ने अभिषेक ने साल 2013 में अमेरिका में हुई एक सीक्रेट सेरेमनी में शादी कर ली थी। शादी के बाद एक्ट्रेस ने कई बार बनने की कोशिश की, लेकिन बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं के कारण कश्मीरा की जिंदगी में नैचुरल तरीके से मां बनने को खुशी नहीं आई। और जब IVF की मदद के जरिए एक्ट्रेस ने प्लानिंग की तो 14 बार उनकी प्रेग्नेंसी फेल हुई।14 बार फेल हुई प्रेग्नेंसी कश्मीरा ने खुद अपने एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी फेल होने के दर्द के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था, "मैं तीन साल से प्...