बलिया, अगस्त 2 -- बिल्थरारोड। विद्युत चोरी रोकने एवं बकाया बिल भुगतान को लेकर शुक्रवार को अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार यादव के नेतृत्व में कृषि मंडी फीडर से जुड़े स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चेकिंग टीम ने 50 हजार से तीन लाख तक के कुल 14 बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काट दिया तथा 2.50 लाख की वसूली की। चेकिंग टीम के आने के साथ क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति रही। एक्सईन ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। टीम में एसडीओ अनिल कुमार, जेई आरबी खरवार, राहुल मिश्र, अजीत, विशाल, मुन्ना, मनीष आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...