कौशाम्बी, अगस्त 13 -- मंझनपुर, संवाददाता करारी इलाके के भटवरिया गांव के बाहर बुधवार सुबह 14 बंदर संदिग्ध हाल में मृत पड़े मिले। आशंका है कि उनको खाद्य सामग्री में जहर देकर मार डाला गया है। मामले में प्रधान की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने जहर देकर जीव वध करने का मुकदमा कायम किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। भटवरिया के ग्रामीण बुधवार की सुबह दैनिक क्रिया के लिए खेतों की ओर गए तो देखा कि गांव की मुख्य सड़क पर 14 बंदर मृत पड़े थे। किसी के मुंह में चना तो किसी के मुंह में गेहूं भरा था। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह को घटना स्थल पर बुलाया। पशु चिकित्सक शव का पोस्टमार्टम करना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध कर दिया। गांव...