बाराबंकी, सितम्बर 16 -- कोठी। थाना क्षेत्र के अमसेरूवा गांव के समीप डीहा संपर्क मार्ग पर दो दिन में 14 बंदरों के शव मिले थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई है। वन विभाग भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय है। घटना कारित आरोपियों चिन्हांकन के प्रयास कर रही है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के मऊ गोरपुर में बंदरों को पकड़ने आई टीम के द्वारा घटना घटित होना उजागर हो रहा है। उनके पकड़ने दौरान नशीली दवा इस्तेमाल से मौत हुई। सोमवार को कोठी पुलिस ने मथुरा जनपद के दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जिस स्थान पर मृत बंदर मिले हैं वह मऊ गोरपुर गांव से करीब 10 किमी दूर है। पुलिस ने जल्द ही खुलासा करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस व वन विभाग मामले में जांच कर रही है। वन दरोगा सचिन कुमार पटेल ने बताया कि ...