पूर्णिया, फरवरी 13 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संजय चौधरी ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार में प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति के वसंत पंचमी 2026 को 100 वर्ष पूरे होने तथा वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के 2026 में ही जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ज्योति कलश रथ यात्रा देश के हर जिले, तहसील व गांव में निकाली जा रही है। गायत्री मंत्र को जन-जन तक तथा यज्ञ को घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से जलालगढ़ स्थित संतोषी माता मंदिर में ज्योति कलश रथ के आने पर नगर परिभ्रमण भी कराया जाएगा। इसकी तैयारियी में उनके साथ शुभम उर्फ दुर्गेश, संतोष पोद्दार, संजीव झा, अमित चौधरी, अशोक चौधरी, बसंत वर्मा, चन्द्रदीप पोद्दार, संतोष साह, प्रवीण चौधरी, नवल किशोर सिंह, गंगा रिषिदेव, राकेश कुमार मंडल, सुधाकर सोनू, वरूण विश्वास आदि जुटे थे।

हिंदी हिन...